बीसीसीआई ने दिया प्रस्ताव: 10 साल के बाद IPL में हो सकता है सबसे बड़ा बदलाव

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीवी प्रसारणकर्ता स्टार इंडिया के सामने एक प्रस्ताव रखा है। अगर ब्रॉडकास्टर्स बीसीसीआई के इस प्रस्ताव को मान लेते हैं तो फिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले शाम 8 बजे के बजाय शाम 7 बजे शुरू होंगे। पिछले 10 सालों से आईपीएल के मैच शाम 8 बजे शुरू होते आए हैं। इस लहजे से यह बहुत बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
 

बीसीसीआई ने दिया प्रस्ताव: 10 साल के बाद IPL में हो सकता है सबसे बड़ा बदलावऐसा माना जा रहा है कि पिछले समय में यह पाया गया कि मुकाबले देर रात तक चले, जिससे फैंस को स्टेडियम में दिक्कत हुई और परिवार वाले भी इतनी देर नहीं जागते। इसे देखते हुए यह प्रस्ताव रखा गया है कि मुकाबले की शुरुआत एक घंटे पहले से हो, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस लीग का आनंद उठा सके।
 

आईपीएल की जनरल काउंसिल बैठक में आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने मैच जल्द शुरू करने की बात रखी। इस आईडिया को फ्रैंचाइजियों ने बहुत पसंद किया, लेकिन इसका पूरा फैसला प्रसारणकर्ताओं पर निर्भर है। बैठक में इस मामले पर भी विचार किया गया कि आईपीएल के दौरान बीच में ही ट्रांसफर्स की भी अनुमति हो।
 

जैसे यूरोपियन फुटबॉल लीग्स में होता है, वैसे ही आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल भी मिड-टूर्नामेंट विंडो लाने का सोच रही है, जहां एक खिलाड़ी जिसने सात में से दो मुकाबले खेले हो, वो अन्य टीमों में ट्रांसफर ले सकता है।
 

राजीव शुक्ला ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, ‘मैच 7 बजे शुरू करने का एक विचार भर था, लेकिन सभी ने इसका स्वागत किया। पहले हमें प्रसारणकर्ताओं से बात करके उनकी अनुमति लेना होगी। ऐसे कई सेंटर्स हैं, जहां यात्रा करना बड़ी चिंता है। सभी मामलों पर विचार किया गया है और हम सभी ने सोचा है कि मैच जल्द शुरू करना चाहिए। ‘
 

हालांकि, अगर 7 बजे मुकाबला शुरू होने पर मुहर लगती है तो फिर दिन का पहला मैच दोपहर 3 बजे से शुरू करना होगा। शुक्ला ने कहा कि आईपीएल का ब्रॉडकास्टर स्टार इंडिया ही सभी चीजों की मंजूरी देगा। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक नई दिल्ली में 5 दिसंबर को होगी।
 
Back to top button