10 साल के जेनी ने हैक किया इंस्टाग्राम और बन गया सबसे कम उम्र का हैकर, जुकरबर्ग ने दे दिए साढ़े 6 लाख रुपए

imagesफेसबुक के स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग सोशल साइट इंस्टाग्राम में एक बग खोजने के लिए मार्क जुकरबर्ग ने फिनलैंड के एक 10 वर्षीय बच्चे को 10 हजार डॉलर (करीब साढ़े छह लाख रुपये) के पुरस्कार से सम्मानित किया है। इसके साथ ही जेनी नाम का यह बच्चा सोशल साइट को हैक कर उसी के द्वारा सम्मानित होने वाला सबसे कम उम्र का हैकर बन गया है।

इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अकाउंट खोलने की उम्र से काफी कम आयु का होने के बावजूद हेलेसिंकी निवासी जेनी ने इंस्टाग्राम में घुसपैठ की, वह भी बिना किसी अकाउंट को लॉग इन किए। जेनी का पूरा नाम नहीं बताया गया है। फिनलैंड के प्रकाशन इलतालेहती के मुताबिक, जेनी ने इंस्ट्राग्राम के सर्वर के कोड बदलकर यूजर्स को कमेंट और फोटो कैप्शन डिलीट करने के लिए मजबूर कर सकता है।

जेनी ने बताया कि वह किसी को भी इंस्टाग्राम से हटाने में सक्षम है, यहां तक कि जस्टिन बीबर को भी। फेसबुक के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस बग का हल फरवरी के अंत में निकाल लिया गया था, और जेनी को मार्च में सम्मानित किया गया।

Back to top button