10 जुलाई २०१७ दिन सोमवार का राशिफल एवं पञ्चांग: जानिए क्या कहते है आज आपके सितारे

◆आज का पञ्चांग◆

10 जुलाई २०१७ दिन सोमवार. आप सबका मंगल हो.

ऋतु-वर्षा
माह-श्रावण
सूर्य-उत्तरायण
सूर्योदय:-05:15
सूर्यास्त:-06:45
राहू काल (अशुभ समय) प्रातः 07:30 से 09:00 बजे तक
तिथि:-प्रतिपदा
पक्ष:-कृष्ण
दिशाशूल -पूर्व

10 जुलाई २०१७

आज का राशिफल – 10 जुलाई २०१७

(चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, कू, अ )
मेष
आज आपका वाहन से हानि हो सकती है। अपके विरोधी सक्रिय हो सकते है। व्यवसाय में लाभ होगा। परिवार का पूरा सहयोग प्राप्त होगा।विद्द्यार्थियों के लिए आज का समय अनुकूल रहेगा।

सुझाव:-आज आप मीठी सेवई का भोग माता महालक्ष्मी को लगावें लाभ होगा।
शुभरंग:-श्वेत

 

( व, वी, वू, वे, वो, ओ, उ, ए, इ )
वृषभ
आज आपको यात्रा से लाभ मिल सकता है।अपने जीवन साथी के प्रति प्रेम रखें । व्यवसाय में मंदी की संभावना बन सकती है ।

सुझाव:-आज आप पीले फलों का किसी गरीब बच्चे को दान करें आपका मंगल होगा।
शुभरंग:-नारंगी

 

(क, की, कू, के, को, घ, हा, छ )
मिथुन
आज आप भूक कर भी किसी स्वजन की उपेछा न करें । घर मे मांगलिक वातावरण से मन प्रसन्न रहेगा। नौकरी व व्यवसाय में अनुकूलता महसूस होगी।

सुझाव:-आज आप साबुत मूंग किसी गरीब को दान दें उत्तम होगा।
शुभरंग:-आसमानी

 

( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो )
कर्क
आज किसी व्यक्ति विशेष से मुलाकात होगी जिससे आपके रुके हुवे कार्यों में प्रगति होगी। व्यवसायिक लाभ की संभावना बन रही है।

सुझाव:-आज आप 100 ग्राम पीली हल्दी किसी जरूरत मंद व्यक्ति को दान दें उत्तम होगा।
शुभरंग:-गुलाबी

( म, मी, मू, में, मो, टा, टि, टू, टे )
सिंह
आज घर के माहौल में अनुकूलता से मन प्रसन्नचित्त रहेगा। किसी को उधार देनें से बचें। भूल कर भी किसी की निंदा न करें ।

सुझाव:-आज आप हरी दूब गौ माता को खिलावें उत्तम होगा।
शुभरंग:- हरा

 

(प, पी, पू, पे, पो, ष, म, टो, ठ )
कन्या
आज आप छोटी छोटी बातों पर क्रोध से बचें। पारिवारिक सहयोग से रुके कार्यों में गति आएगी। व्यवसाय अथवा नौकरी में स्थानान्तरण की संभावना बन सकती है।

सुझाव:-आज आप किसी पवित्र नदी में दीप दान करें लाभ होगा।
शुभरंग:-रानी

(रा, री, रु ,रे, रो, ता, ती ,तू, ते, तो )
तुला
आज व्यापार में आपको मध्यम लाभ मिलेगा। आर्थिक स्थिति में पहिले की अपेक्षा सुधार होगा। पारिवारिक तनाव से बचें।

सुझाव:- आप आप श्री हनुमान जी के मंदिर में श्री सीताराम नाम युक्त 11 तुलसी पत्र अर्पित करें लाभ होगा।
शुभरंग:-चाकलेटी

(न, नी, नू, ने, नो, तो, या, यी, यू )
वृश्चिक
आज आप व्यर्थ के तनाव से बचें। धन के अतिरिक्त खर्च की संभावना आपको व्यथित कर सकती है। परिवार में संवाद हीनता की संभावना बन सकती है।

सुझाव:-आप आप दही जिलेबी का भोग लगावें आपके लिए उत्तम होगा।
शुभरंग:-हल्का पीला

 

( ये,यो, भ,भी, भू, ध, फ़, ढ, भे )
धनु
आज आपका रुका हुवा कार्य संपादित होगा। पारिवारिक माहौल आपके अनुकूल रहेगा। व्यवसायिक लाभ की संभावना बन रही है।

सुझाव:-आज आप काले वस्त्र का दान करें उत्तम होगा।
शुभरंग:- गुलाबी

(भे, भो, जा, जी, जू ,जे , जो ,खू, खे, खो,खी)
मकर
आज आपके व्यापार में लाभ मिलने की संभावना बन रही है। पुत्र या पुत्री से यश में वृद्धी होगी। अधिक खर्च से बचें।मंगल समाचार की प्राप्ति हो सकती है।

सुझाव:-आज आप गुड़ चना बन्दरों को खिलावें उत्तम होगा।
शुभरंग:-पीला

( सा, सी, शू, से,सो, गा, गे, गो, दा )
कुंभ
आज आप को यात्रा से लाभ होने की संभावना बन रही है।वाद विवाद से दूर रहें। पारिवारिक वातावरण से मन शांत रहेगा।

सुझाव:-आज आप देशी घी युक्त मीठा हलुवा हनुमान जी को भोग लगावे आपका मंगल होगा।
शुभ रंग:-गुलाबी

(दे, दो, दी, दू, चा, ची, थ,झ )
मीन
आज आपके परिजनों का सहयोग मिलेगा। व्यापार में लाभ की संभावना बन रही है।यात्रा से स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।

सुझाव:-आज आप श्री गणेश जी को मीठा पान का भोग लगावें मंगल होगा।
शुभरंग:-धानी

●आज के दिन का विशेष महत्व●

1.आज श्रावण माह कृष्णपक्ष प्रतिपदा तिथि है।
2.आज से श्रावण के सोमवार का व्रत आरम्भ है।

★प्रेरणा दाई चौपाई★
राम रहस्य ललित बिधि नाना।
गुप्त प्रगट इतिहास पुराना।।

अर्थ:- गोस्वामी तुलसी बाबा कहते है कि प्रभू श्री राम जी के अतीव सुंदर रहस्य मय चरित्रों को समझपाना बड़ा कठिन है क्यों की इन पवित्र लीलाओं का सम्बंध समस्त पुराणों व कुछ अनुपलब्ध श्रुति गर्न्थो से है । अस्तु “बिना प्रभू श्री सीताराम की कृपावलम्ब के इस संसार मे कुछ भी समझ पाना संभव नही है।”

◆इति शुभम ◆

।।आचार्य स्वामी विवेकानंद।।
।।श्री अयोध्या धाम।।
।।श्री रामकथा, श्रीमद्भागवत कथा व्यास व ज्योतिर्विद।।

Back to top button