
पीएम मोदी की वजह से देश में बढ़ा 10 गुना कालाधन; बेधड़क छपने लगे नकली नोट…. #CM KEJRIWAL ने #PM MODI के #DEMONETIZATION पर एक के बाद कई वार किए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने PM MODI पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी पर आरोप लगया है कि मोदी जी ने 20 दिन देश को 10 साल पीछे धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी हठी की वजह से आज देश बेहद तेजी से पीछे जा रहा है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद बिहार के विधायक ने जमीन खरीदी, वो भी कैश में।
आज असली की जगह नकली नोट तेजी से छापे जा रहे हैं। नकली नोट अभी तक बंद नहीं किए गए हैं। अब देश में असली की जगह नकली नोटों का कारोबार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी की वजह से देश में आज काला धन 10 गुणा ज्यादा हो गया है। जमीनें अब कैश में बिकने लगी हैं। सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी से सवाल किया कि बैंक से पैसे निकालने की छूट अब कब मिलेगी।

सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि इन्होंने पहले ही अपने दोस्तों के रुपए ठिकाने लगा दिए थे।