10वीं पास के लिए 122 पद खाली, NPCIL में निकली भर्ती…

NPCIL राजस्थान (Nuclear Power Corporation of India Limited) द्वारा स्टिपेण्डियरी ट्रेनी पदों के लिए भर्तियां निकाली गई है. पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 14 नवंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथ है. इस नौकरी के लिए आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें. नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं…10वीं पास के लिए 122 पद खाली, NPCIL में निकली भर्ती...

NPCIL न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड Recruitment 2018

नौकरी के लिए यह है आवश्यक शैक्षणिक योग्यता…
10th + ITI / 12th / ISC (Science).

रिक्त पदों की संख्या – 122 Post

आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख- 14-11-2018 को शाम 05:00 PM तक

नौकरी के लिए यह है उम्मीदवारों की आयु सीमा…
इस रोजगार में प्रत्याशी की उम्र 14-11-2018 के अनुसार 18-24 वर्ष के मध्य में होनी चाहिए .

पात्र उम्मीदवारों का नौकरी के लिए इस तरह से होंगा चयन…
Written Test और Skill Test में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा.

वेतनमान…
Training के समय – ₹10,500 (1st Year) / ₹12,500 (2nd Year) /-
Training के बाद – ₹21,700 /-

नौकरी के लिए पात्र उम्मीदवार इस तरह आसानी से कर सकते हैं आवेदन…
इस रोजगार के लिए आपको आवेदन ऑनलाइन करना होगा और सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरे.

Back to top button