10वीं पास के लिए रेलवे में फिर निकले नौकरी के हजारों मौके, इन आसान पड़ावों को करना होगा पार
आरआरबी एनटीपीसी ने कई पदों पर आवेदन मांगे हैं। कुल 35277 पदों पर निकली विज्ञप्ति के आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना को देखें और महत्वपूर्ण तिथियों, पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया आदि सहित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत होकर अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
महत्वपूर्ण तिथिः
पंजीकरण की प्रारंभ तिथिः 1 मार्च, 2019
पंजीकरण की अंतिम तिथिः 31 मार्च, 2019
आवेदन शुल्क की अंतिम तिथिः 5 अप्रैल, 2019
आवेदन पत्र की अंतिम तिथिः 12 अप्रैल, 2019
प्रथम स्टेज कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT): जून से सितंबर 2019 तक
एनटीपीसी इंटरमीडिएट लेवल के लिए पदों का विवरण
पद का नाम पद संख्या
जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट 4319
लेखा लिपिक सह टाइपिस्ट 760
जूनियर टाइम कीपर 17
ट्रेनों के क्लर्क 592
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क 4940
कुल संख्या 10628
शैक्षिक योग्यताः
उम्मीदवारों के पास न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड से 50% अंकों से इंटरमीडिएट में पास होना आवश्यक है।
आयु सीमाः
एनटीपीसी इंटरमीडिएट वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष निर्धारित है।
एनटीपीसी स्तानक डिग्री वाले उम्मीदवारों के लिए पदों का विवरण
पद का नामः पद संख्या
ट्रैफिक असिस्टेंट 88
गुड्स गार्ड 5748
सीनियर कमर्शियल टिकट क्लर्क 5638
सीनियर क्लर्क टाइपिस्ट 2873
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट टाइपिस्ट 3164
सीनियर टाइम कीपर 14
कमर्शियल अपरेंटिस 259
स्टेशन मास्टर 6865
कुल संख्या 24649
शैक्षिक योग्यताः
उम्मीदवारों के पास न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नताक डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है।
आयु सीमाः
एनटीपीसी स्तानक डिग्री वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 33 वर्ष निर्धारित है।
आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें। उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे अधिसूचना पर नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर बनें रहें।
आवेदन शुल्कः
जनरल / ओबीसी – 500 रूपये
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / भूतपूर्व सैनिक / पीडब्ल्यूडी / महिला / ट्रांसजेंडर / अल्पसंख्यक / आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग -250 रूपये अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।
संस्थान: रेलवे भर्ती बोर्ड
अधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें।
अधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें। (लिंक अभी सक्रीय नहीं है)
क्षेत्रवार लिंक के लिए यहां क्लिक करें।
सरकारी रिजल्ट से संबंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।