दिल्ली सरकार ने उठाया बड़ा कदम, अब ऑटो-कैब पर होगा QR कोड, जिससे मिलेगा Live अपडेट

पैसेंजर की सुरक्षा की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए दिल्ली सरकार अब कैब और ऑटो परक्यूआर कोड वाले स्टीकर लगाने की तैयारी कर रही है।
दिल्ली सरकार ने उठाया बड़ा कदम, अब ऑटो-कैब पर होगा QR कोड, जिससे मिलेगा Live अपडेट

दिल्ली सरकार अब ऑटो और कैब पर क्यूआर कोड लगाएगी जिसके जरिए उन्हें लाइव ट्रैक किया जा सकेगा। इसके लिए परिवहन विभाग अपने हेडक्वॉर्टर में एक कंट्रोल रूम बनाएगी, जहां से आने और जाने वाले सभी ऑटो और कैब पर लगे क्यूआर कोड के जरिए उनपर नजर रखी जाएगी।

ऑटो और कैब पर लगे QR कोड को पैसेंजर भी स्कैन करके ड्राइबर की पूरी डिटेल पता कर सकेंगे और अपने दोस्तों के साथ इनफॉर्मेशन शेयर कर सकेंगे। कोड के जरिए पैसेंजर्स को कैब में इंस्टॉल्ड जीपीएस की भी जानकारी मिलेगी।

बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में करीब 90,000 ऑटोरिक्शा और 60,000 से ज्यादा कैब चलते हैं लेकिन कुछ ही वाहनों में जीपीएस की सुविधा है। ऐसे में वाहनों में जीपीएस इंस्टॉल करने के बाद परिवहन विभाग कैब और यात्रियों पर नजर रख सकेंगे।

 
Back to top button