फ़ीनिक्स मॉल : ‘फन विद साइंस’ में बच्चों ने की खूब मस्ती

लखनऊ : शहर के जाने-माने फ़ीनिक्स यूनाइटेड मॉल, आलमबाग में बच्चों के लिए 14 व 15 सितम्बर को दो दिवसीय एक्टिविटी फन विद साइंस का आयोजन हुआ। इसके तहत बच्चों के लिए बहुत मौज-मस्ती व ज्ञान से भरपूर एक्टिविटीज जैसे ड्राई आइस शो, स्लिम, विशिंग बॉटल व स्पिन का आयोजन हुआ। यह सभी ऐसे गेम्स रहे जिसमें एक तरह जहां बच्चों के आईक्यू की परीक्षा हुर्ई, वहीँ दूसरी ओर बच्चों की रचनात्मकता को भी विकसित करने में सहायक होंगे। इसके साथ-साथ बच्चों का शारीरिक व मानसिक व्यायाम भी होगा। सेंटर डायरेक्टर फ़ीनिक्स यूनाइटेड मॉल संजीव सरीन ने कहा, बच्चों के लिए यह आयोजन कर हमें बहुत खुशी हो रही है। यहाँ आयोजित गेम्स के जरिये बच्चे बहुत कुछ सीखेंगे, ऐसा हमारा विश्वास है क्योंकि विज्ञान हमें बहुत कुछ सिखाता है।

देशभर में शॉपिंग और मनोरंजन केन्द्रों में विकास का प्रतीक बन कर उभरा, फीनिक्स मिल्स लिमिटेड तेजी से बढ़ते भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में एक खास जगह बनाने केलिए तैयार है। युवा प्रबंध निदेशक अतुल रुइया और असाधारण प्रतिभाशाली पेशेवरों की एक टीम के नेतृत्व में, फीनिक्स समूह भारतीय शहरों में पुनर्भाषित जीवनशैली की चुनौतियों का सामना करने को तैयार है। बड़े रिटेल मॉल, मनोरंजन परिसरों, वाणिज्यिक क्षेत्र से लेकर आतिथ्य इकाइयों तक में, समूह भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कृतसंकल्प है। समूह मुंबई, बेंगलूर, चेन्नई, पुणे, आगरा, लखनऊ और बरेली में मौजूद है।

Back to top button