खुशखबरी: सरकार ने होली पर दिया तोहफा, गैस सिलेंडर हुआ सस्ता

होली से पहले तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. इस बार नॉन सब्सिडी वाले सिलेंडर के साथ ही सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में भी कमी की गई है. साथ ही कामर्शियल यूज में आने वाले 19 किलो के सिलेंडर की कीमतों में भी कटौती की गई है. सिलेंडर की कीमतों में हुई कटौती 1 मार्च से लागू हो गई है. गैस सिलेंडर की कीमतों में की गई यह कटौती इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट से सामने आई है.

सरकार ने होली पर दिया तोहफा, गैस सिलेंडर हुआ सस्ता

47 रुपये की कमी
इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर की कीमत में 45.50 रुपए प्रति सिलेंडर से लेकर 47 रुपए प्रति सिलेंडर तक की कटौती की गई है. दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 47 रुपये कम होकर 689 रुपये हो गया है. वहीं कोलकाता में सिलेंडर की कीमत में 45.50 रुपये की कटौती के बाद यह 711.50 रुपये का मिलेगा. इसके अलावा मुंबई में 47 रुपये कम होकर नई कीमतें 661 रुपये पर पहुंच गई हैं. चेन्नई में 46.50 रुपये घटकर अब बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए 699.50 रुपये चुकाने होंगे.

lpg cylinder price, cylinder new price, non subsidized gas cylinder price, subsidized gas cylinder price

सब्सिडी वाला सिलेंडर भी सस्ता
सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में इंडियन ऑयल ने ढाई रुपये से भी ज्यादा की कमी की है. अब आपको 1 मार्च से सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए दिल्ली में 493.09 रुपये देने होंगे, पहले इसके लिए 495.63 रुपये देने होते थे. वहीं कोलकाता में दाम 2.53 रुपये कम हो गए हैं, अब नई कीमतों के अनुसार ग्राहकों को 496.60 रुपये का और मुंबई में 2.55 रुपये कम होकर 490.80 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं चेन्नई में सिलेंडर की कीमतों में 2.48 रुपये की कटौती के बाद 481.21 रुपये देने होंगे.

अभी-अभ: श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के बाद ही इस दिग्गज डायरेक्टर को पड़ा दिल का दौरा, लीलावती अस्पताल से आई दुखद खबर

lpg cylinder price, cylinder new price, non subsidized gas cylinder price, subsidized gas cylinder price

कमर्शियल सिलेंडर भी सस्ता
19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी 77 रुपए से लेकर 80 रुपए तक की कटौती की गई है. दिल्ली में इसका दाम 78.50 रुपए घटकर 1230 रुपये, कोलताता में 77 रुपये घटकर 1270.50 रुपये, मुंबई में 79 रुपये घटकर 1181 रुपये और चेन्नई में 80 रुपये घटकर 1307 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है.

 
Back to top button