होठों का कालापन दूर करने के लिए इन फलों का करें इस्तेमाल

गर्मियों का बात और है लेकिन सर्दियां आने से पहले अक्सर होठ काले हो जाते हैं। कई बार मौसम में बदलाव नहीं किंही और कारणों से होट काले पड़ने लगते हैँ। कई बार सही से देखभाल ना करने से भी होंठ काले पड़ने लगते हैं। लेकिन सही घरेलू उपचार करने से इस समस्या से निजात पाया जा सकता है।होठों का कालापन दूर करने के लिए इन फलों का करें इस्तेमाल

घर बैठे आप काले हो गए होंठो को ठीक कर सकते हैं। आएये जानते हैं काले होठों को ठीक करने के आसान घरेलू उपाय…

  • रात में सोने से पहले नींबू के रस को होठों पर लगाकर सो जाएं। नींबू में मौजूद ब्लीचिंग ऐजेंट होठों की रंगत को ठीक करेगा। इसे एक ये दो महीने तक दोहराएं, फायदा होगा। 
  • इसके अलावा गुलाब जल की कुछ बूंदे शहद के साथ मिलाकर लगाएं, फायदा होगा। 
  • जैतून के तेल को दिन में कम से कम दो बार हल्के हाथों से होठों पर लगाए। ये होठों कीं रंगत को ठीक करेगा। 
  • इसके अलावा घर में मौजूद चीनी को पीस लें। पीसी हुई चीना में मक्खन की कुछ मात्रा मिलाएं और होठों पर लगा लें। इससे होठों का ऊपर के डेड सेल्स दूर होंगे साथ ही होंठ कोमल और मुलायम बनेंगे। 
  • इसके अलावा अनार के दानों का पीस लें और इसमें दूध या फिर थोड़ा सा शहद मिलाएं। इसके बाद इस पेस्ट को होठों पर लगाएं, फायदा होगा। 
  • चुकंदर के रस को रात में लगाएं और सुबह धो दें। होठों से कालापन दूर होगा। 
  • इसके अलावा अगर होठों की सही से देखभाल की जाएं तो कालेपन को दूर रहा जा सकता है। 
  • हर रोज रात में सोने से पहले नाभि में घी या तेल की कुछ बूंदे डालें। इससे होठों के कालेपन से बचा जा सकता है। 
  • हफ्ते में एक बार होठों की स्क्रबिंग जरुर करें। इसके लिए चीनी के साथ नींबू का रस मिलाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें और उसके बाद अच्छा माश्चराइजर लगाकर सो जाएं, फायदा होगा। 
Back to top button