हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में बहुत से पदों पर भर्ती

HPPSC job recruitment 2017 :हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने फ़िज़ियोथैरेपिस्ट क्लास-III पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें ,

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में बहुत से पदों पर भर्ती

शैक्षिक योग्यता – 12 वीं (साइंस) + डिप्लोमा / डिग्री (फिजियोथैरेपी) अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं,

ये भी पढ़े: झारखण्ड केन्द्रीय विश्वविद्यालय में आई है कई पदों पर वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

रिक्त पदों की संख्या – 04 पद
रिक्त पदों का नाम – फ़िज़ियोथैरेपिस्ट क्लास-III (Physiotherapist Class-III)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि – 14-06-2017
आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 18-45 साल की उम्र के बीच होनी चाहिए,

इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा,

सैलरी कितनी मिलेगी – नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान 10,300-34,800 /- रुपये एवं 3,600 /- रूपए ग्रेड पे रहेगा |
आवेदन की फीस क्या होगी – आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 400 (General/Non-HP Candidates) / 100 (General BPL/SC/ST/OBC of HP) / निःशुल्क (Ex-Servicemen of HP) /- रहेगी.

आवेदन कैसे करें – आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गयी ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है

Back to top button