हिन्दी में टाइपिंग करना हुआ आसान, अपनाएं यह तरीका

जब कोई हिन्दी में मैसेज करते हैं तो हम भी चाहते हैं कि उसका रिप्लाई हिन्दी में करें। लेकिन हमें हिन्दी टाइपिंग नहीं आती है। फोन में हिन्दी की-बोर्ड तो है लेकिन उससे टाइप करने में बहुत अधिक समय लगता है।हिन्दी में टाइपिंग करना हुआ आसान, अपनाएं यह तरीका

अब एंड्रॉयड फोन में हिन्दी टाइपिंग करना आसान हो गया है। अपने दोस्तों को अब आप भी हिन्दी में मैसेज कर सकते हैं।

ऐसे इंस्टॉल करें गूगल इंडिक-

 

इसके लिए सबसे पहले एंड्रॉयड फोन में गूगल प्ले स्टोर से गूगल इंडिक की-बोर्ड डाउनलोड करना होगा। फोन में इंस्टॉल होने के बाद सेटिंग में जाकर डिफॉल्ट कीबोर्ड को बदलना होगा। Language & Input टैब पर जाकर वहां गूगल इंडिक कीबोर्ड सलेक्ट करें।

ये भी पढ़ें: लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट में होगा ब्लूटूथ 5.0, जानिए पुरे फीचर्स

आसानी से कीबोर्ड बदलकर हिन्दी में लिख सकते हैं। एंड्रॉयड फोन में भाषा बदलने के लिए की-बोर्ड के वहां नीचे की साइड बांयी ओर ग्लोब का बटन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके की-बोर्ड बदल सकते हैं। वहां पर हिन्दी वाला की-बोर्ड चुनकर टाइप करें।

Back to top button