हिंसक प्रदर्शनों की आड़ में सर्च ऑपरेशन के दौरान फरार हुए लश्कर आतंकी, तलाश जारी

अनंतनाग जिले में लश्कर के तीन आतंकी सुरक्षाबलों की घेराबंदी के दौरान हिंसक प्रदर्शनों की आड़ लेकर भागने में कामयाब रहे हैं। जानकारी के मुताबिक फरार आतंकियों का संबंध लश्कर से था और ये सभी पिछले दिनों अनंतनाग में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले में शामिल थे।
हिंसक प्रदर्शनों की आड़ में सर्च ऑपरेशन के दौरान फरार हुए लश्कर आतंकी, तलाश जारी
ज्ञात हो कि दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके के नागाम गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों की घेरेबंदी के दौरान मंगलवार देर रात हिंसक झड़पें हुईं। पड़ोसी गांव सौफशाली के लोग सड़कों पर निकल आए और प्रदर्शन करने लगे।

ये भी पढ़े: बीवी पति से ज्यादा बेटे पर देती थी ध्यान, सौतेले पिता ने 3 साल के मासूम से ऐसे लिया बदला

उन्होंने सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया। हालात को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए। इस इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बाद सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरु किया गया था। इन्हीं प्रदर्शनों के दौरान लश्कर के आतंकी बशीर लश्करी और उसके 2 अन्य साथी फरार होने में कामयाब रहे हैं। हालांकि इस घटना पर कोई आधिकारिक पुष्टि नही की गई है।

 
Back to top button