हरियाणा में HCS की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम कर दिया गया घोषित, जानें एक लाख 33 हजार परीक्षार्थी कितने हुए पास

HCS preliminary examination (हरियाणा सिविल सर्विस प्रांरभिक परीक्षा) का Result जारी कर दिया गया है। इसमें करीब एक लाख 33 हजार परीक्षार्थियों में से 2211 पास हुए हैं। यह परीक्षा 166 पदों के लिए 31 मार्च को हुई थी। उतीर्ण हुए परीक्षार्थी अब 48 एचसीएस (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) और 118  एलाइड सर्विस के लिए मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।

166 पदों के लिए 31 मार्च को हुई परीक्षा में 2211 परीक्षार्थी हुए पास

बता दें कि हरियाणा के इतिहास में यह पहला मौका है जब इतने बड़े पैमाने पर अफसरों की भर्ती परीक्षा हो रही है। प्रारंभिक परीक्षा में करीब एक लाख 33 हजार युवा शामिल हुए थे जिनमें से 2211 को मेरिट में स्थान मिला। जनरल कैटेगरी के 104 पदों के लिए 1251 युवा पास हुए जिनका कट ऑफ 130.31 रहा।

अनुसूचित जाति के 33 पदों के लिए कुल 396 युवा पास हुए हैं जिनका कट ऑफ 105.15 रहा। पिछड़ा वर्ग-ए और पिछड़ा वर्ग-बी के 29 पदों के लिए कट ऑफ 115.16 रहा। भूतपूर्व सैनिकों के सात पदों के लिए कट ऑफ 72.04, दिव्यांगों के छह पदों के लिए 90.83 और खिलाडिय़ों के पांच पदों के लिए कट ऑफ 92.25 फीसद रहा।

इन पदों पर होनी हैं भर्तियां

अफसर     पद

एचसीएस  – 48

असिस्टेंट एक्साइज एंड टेक्सेशन ऑफिसर – 44

बीडीपीओ   – 19

तहसीलदार  – 18

ईटीओ     – 11

डीएसपी   – 7

असिस्टेंट रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटी   – 7

असिस्टेंट एंप्लायमेंट ऑफिसर   – 5

डीएफएसओ      – 4

ट्रैफिक मैनेजर  – 2

डीएफएससी  – 1

Back to top button