हरियाणा: कुलाना चौक पर ट्रक ने शिक्षक को कुचला, नूह में थी ड्यूटी

सरकारी स्कूल के पीटीआई को ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
कुलाना चौक पर शनिवार शाम सड़क पार कर रहे सरकारी स्कूल के पीटीआई को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। शिक्षक ड्यूटी से लौट रहा था। घटना की सूचना पाकर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भिजवाया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पीटीआई के पद पर तैनाथ था शिक्षक
मृतक 50 वर्षीय मनोज जिले के गांव चांदपुर गांव का रहने वाला था और नूंह जिले के गांव कांगरका गांव में सरकारी स्कूल में पीटीआई के पद पर तैनात था। वह शनिवार शाम को स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर आ रहा था। कुलाना चौक पर बस से उतरने के बाद सड़क पार कर रहा था। अचानक एक ट्रक ने पीटीआई मनोज को कुचल दिया और उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मृतक मनोज कुमार को दो बेटे और एक बेटी हैं। जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि बीते दिन सड़क हादसे में एक मनोज नामक व्यक्ति की मौत हुई है। मामला दर्ज कर लिया गया है।