हरिद्वार: इस कुण्ड का पुराणों में नीलकुण्ड के नाम से जिक्र है, जबकि लोग अब इसे भीमकुण्ड के नाम से जानते

भीमकुंड भीमगोड़ा में गंगाजल पहुंचाने लिए ब्रिटिशकाल में बनी भूमिगत टनल के पास लगातार निर्माण कार्य किया जा रहा है। अधिकारियों को बताने के बाद भी काम नहीं रुकवाने पर पार्षद कैलाश चंद्र भट्ट हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के वीसी को ज्ञापन देकर 27 मई तक काम नहीं रुकवाने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी है।

टनल के पास ही निर्माण कार्य करने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया था। एचआरडीए के वीसी आलोक कुमार पांडेय ने सचिव कृष्ण कुमार मिश्रा को स्वयं निरीक्षण कर कार्रवाई करने का निर्देश दिए थे। सचिव ने 16 मई को तीन प्राधिकरण के अभियंताओं को काम रुकवाने के लिए भेजा, लेकिन निर्माण चलता रहा। लोगों की शिकायत पर सचिव ने मंगलवार को फिर अवर अभियंता को निर्माण रुकवाने भेजा है। इसके बाद भी काम नहीं रुका। पूर्व पार्षद लखन लाल चौहान ने वीसी से संबंधित भूमि की राजस्व विभाग से जांच कराने की मांग की है। उनका दावा है कि जिस जमीन पर टनल है वह उनकी है ही नहीं। लगभग एक करोड़ रुपये में बेची गई जमीन उसकी थी ही नहीं जिसने बेची है।

 

Back to top button