हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत

sensex-s_down_143989318648_650x425_102915025616भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सुस्त शुरुआत की है. बाजार खुलने के बाद से ही सेंसेक्स और निफ्टी एक सीमित दायरे में घटते बढ़ते नजर आ रहे हैं.

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स फिलहाल 78 अंकों या 0.01 फीसदी की तेजी के साथ 26,838 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 3 अंकों या 0.03 फीसदी की तेजी के साथ 8,114 पर कारोबार कर रहे हैं.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 40.34 अंकों की तेजी के साथ 26,839.03 पर खुला.

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11 अंकों की तेजी के साथ 8,123.55 पर खुला.

 

Back to top button