हथेलियों या पैरों में सूजन के कारण गंभीर तो नहीं?

sehat_hands_16_10_2015सामान्य तौर पर किसी विशेष परिस्थिति के चलते हथेलियों, उंगलियों या पैरों में सूजन का आ जाना एक आम बात है लेकिन अगर ऐसा बार-बार होता है या लम्बे समय के लिए होता है तो यह किसी गंभीर समस्या की ओर इशारा हो सकता है।

मौसम या एलर्जी

अक्सर कई लोग हथेलियों के साथ ही उंगलियों और कई बार पैरों में भी सूजन का अनुभव करते हैं। कई बार यह सूजन मौसम में बदलाव, गर्भावस्था, किसी प्रकार की एलर्जी या किसी कीड़े के काटने आदि से होती है। ऐसे ज्यादातर मामलों में सूजन अपने आप खत्म भी हो जाती है। कभी कुछ घंटों में तो कभी एक-आध दिन में यह अपने आप ठीक भी हो जाती है लेकिन इसका लम्बे समय तक बने रहना गलत हो सकता है।

ये भी हो सकते हैं कारण

शरीर के सभी तंत्र इस प्रकार एक-दूसरे से जुड़े होते हैं कि वे एक-दूसरे की परेशानी का संकेत भी दे सकते हैं। ऐसे में हथेलियों, हाथ की उंगलियों या पैरों में आने वाली सूजन को लेकर सतर्कता रखनी भी जरूरी है। इस सूजन के पीछे यह कारण भी हो सकते हैं-

  • किडनी संबंधी किसी समस्या के कारण भी हथेलियों के साथ ही पूरे शरीर में सूजन और द्रव्य के इकट्ठा होने जैसा अनुभव हो सकता है।
  • थायरॉइड ग्रंथि में असंतुलन के कारण हथेलियों में सूजन दिखाई दे सकती है।
  • लिवर की कार्यप्रणाली पर किसी प्रकार का नकारात्मक प्रभाव पड़ने से भी हाथों या शरीर पर सूजन दिख सकती है।
  • जोड़ों में किसी प्रकार के फ्लूइड का इकट्ठा होना भी सूजन का कारण बन सकता है।
  • किसी गंभीर प्रकार के संक्रमण के कारण होने वाली सूजन।
  • इम्यूनिटी संबंधी किसी कमजोरी या अनुवांशिक परिस्थिति के पनपने के कारण।
  • कैंसर से संबंधित विशेष स्थितियों में भी हथेलियों, हाथों या पैरों में सूजन आ सकती है। कई बार इस प्रकार की गंभीर बीमारियों में दी गई औषधियों या इलाज के कारण होने वाले साइड इफेक्ट से भी सूजन पैदा हो सकती है।

इन बातों को रखें ध्यान में

हालांकि सूजन हमेशा ही किसी गंभीर कारण से ही हो ऐसा आवश्यक नहीं है लेकिन इसकी पीड़ा नजरअंदाज करने पर बढ़ सकती है। इसलिए इस पर ध्यान देना जरूरी है। इन बिंदुओं को अपने दिमाग में रखें-

  • यदि आपके हाथ, हथेलियों या पैरों में सूजन तीन दिन से ज्यादा समय तक रहे और सामान्य उपायों से ठीक न हो
  • अगर सूजन के साथ खुजली, जलन, दर्द आदि भी हो।
  • सूजन वाली जगह पर पानी या पस के होने का अहसास।
  • सूजन वाली जगह पर हड्डियों को मोड़ने आदि में दर्द या तकलीफ हो।
  • किसी खास चीज को खाने या किसी खास वातावरण में रहने पर ही सूजन आए, आदि।
 
 
Back to top button