हज की पहली फ्लाइट जयपुर से रवाना, यात्रियों को डबल डेकर जंबोजेट बोइंग लेकर जाएंगा जेद्दाह

जयपुर। राजस्थान में हज यात्रा 2017 की पहली उड़ान राजधानी जयपुर से शनिवार को रवाना हुई। जयपुर से पहली उड़ना में 215 यात्रियों ने डबल डेकर जंबोजेट बोइंग विमान में यात्रा की। इस साल हज के लिए उड़ानों का सिलसिला 18 अगस्त तक जारी रहेगा। जयपुर में पहली बार उतरा डबल डेकर विमान…
हज की पहली फ्लाइट जयपुर से रवाना, यात्रियों को डबल डेकर जंबोजेट बोइंग लेकर जाएंगा जेद्दाह
 
– जम्बो जेट 747 से जयपुर एयरपोर्ट से हज के लिए शनिवार सुबह 11:40 बजे पहली फ्लाइट रवाना हुई।
– एयर इंडिया का बोइंग विमान 787 ड्रीमलाइनर पहली बार सांगानेर एयरपोर्ट पर उतरा। यह बोइंग विमान नागपुर से 200 यात्री लेकर आया था। फिर जयपुर से इसमें 215 यात्री बैठे इस विमान में 420 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। इस बार हज यात्रा के लिए बोइंग विमान 787 ड्रीमलाइनर कुल 12 फेरे करेंगे।

ये भी पढ़े: लोकसभा ने पास किए राज्यसभा के मुकाबले ज्यादा विधेयक, ये अहम बिल हुए पारित

– करीब 45 दिन जारी रहने वाले हज के सफर के बाद प्रदेश के हाजियों की वापसी 25 सितम्बर से शुरू होगी।

– वापसी के वक्त मदीना से जयपुर सीधी उड़ानों के जरिए हाजी अपने वतन पहुंचेंगे।
– जयपुर से इस साल कुल 11 उड़ानें रवाना होंगी। पहली उड़ान में 215 यात्री इसके बाद हर उड़ान से रोजाना करीब 420 हज यात्री हज के मुकद्दस सफर पर जाएंगे। इस साल राजस्थान से जाने वाले हाजियों को 13 उड़ानों के जरिए जयपुर से जेद्दाह पहुंचाया जाएगा।
Back to top button