जानें क्यों स्विमिंग पूल के पानी का रंग होता है काला, क्योंकि अगर किसी और कलर का होता तो…

अक्सर आपने देखा होगा कि स्विमिंग पूल के पानी का रंग नीला दिखाई देता है लेकिन इसके पीछे का रहस्य कोई नहीं जानता होगा। कई लोग स्वीमिंग पूल, नदी और शावर के नीचे तक यूरिन कर डालते हैं। अगर आपसे कोई कहे कि वो कहीं भी नहाते वक्त यूरिन कर देता है अजीब लगेगा।लेकिन ज्यादातर लोग नहाते समय बाथरूम में पेशाब करना पसंद करते हैं।
इसलिए नीला होता है स्विमिंग पूल के पानी का रंग:
स्विमिंग पूल में तो बाकायदा यूरिन करने वालों की पहचान के पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं। यहां पानी में ‘यूरीन इंडिकेटर डाई’ नाम का ऐसा केमिकल मिला दिया जाता है जिसकी वजह यूरिन के पूल के पानी के संपर्क में आते ही आस पास के पानी का रंग बदल कर नीला हो जाता है।

कुछ इस तरह से बिना मतलब ट्रेन के आगे शख्स ने किया ऐसा गन्दा काम, पहले की पेशाब और फिर…

कई लोग नहाते वक्त यूरिन करना क्यों पसंद कर रहें हैं इसके कई कारण हैं। इसे आम लोगों की टेंडेंसी के रूप में देखना ज्यादा आसान होगा।
जब आपका पूरा शरीर ठंडे पानी में देर तक रहेगा तो मूत्राशय पर दबाव पडता है और इस वजह से मूत्र तंत्र सक्रिय हो उठता है। ऐसे में आप नहाते वक्त ही करना पसंद करते हैं।
Back to top button