स्वास्थ्य मंत्री ने वाड्रा द्वारा जमीन खरीदने व फिर उसे DLF को बेचने के मामले की जांच की मांग…

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राबर्ट वाड्रा द्वारा जमीन खरीदने व फिर उसे डीएलएफ को बेचने के मामले की जांच की मांग की है। विज ने ट्वीट कर लिखा, जब केंद्र व हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी उस समय वाड्रा ने सात करोड़ रुपये की जमीन खरीदी। इसके बाद इसी जमीन का सीएलयू परमिट हासिल कर उसे डीएलएफ को 58 करोड़ में बेच दिया गया। विज ने लिखा कि इस जमीन का यह ट्रांसफर कानूनी तौर पर हुआ या नहीं इसकी जांच की जानी चाहिए।

बता दें, विज इससे पहले भी वाड्रा पर निशाना साधते रहे हैं। एक बार अनिल विज ने ट्वीट कर लिखा था कि राहुल गांधी को राजनीति छोड़ कर अपने जीजा राबर्ट वाड्रा के साथ मिलकर प्रापर्टी डीलर की दुकान खोल लेनी चाहिए। उन्होंने उनकी दुकान का नाम भी सुझाया था। उनकी सलाह थी कि इसका नाम राहुल एंड वाड्रा प्रापर्टी डीलर्स हो सकता है। विज अक्सर अपने ट्विट से चर्चा में रहते हैं। वह इसके माध्यम से विरोधियों पर हमले करते रहते हैं।

Back to top button