स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है पाइनापल के ज्यूस में शहद

हम आपको बता दें खांसी एक ऐसी समस्या है जिसके कारण लोगों को कई असहजता का सामना करना पड़ता है। खांसी के कारण कई बार बुखार, सिर दर्द और गले में दर्द का भी सामना करना पड़ जाता है। ऐसे में लोग दवाइयों का सेवन करते हैं। कई ऐसी दवाइयां होती हैं जिनमें आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं। लेकिन आप दवाइयों के साथ-साथ खांसी की समस्या को ठीक करने के लिए शहद के साथ अनानास का सेवन भी कर सकते हैं।

जल्द मिलेगी इससे राहत 

जानकारी के अनुसार इनका सेवन खांसी के कारण होने वाली परेशानी को कम करता है और अन्य स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करता है। इन सभी चीजों को अच्छी तक ग्राइंडर में मिक्स कर लें। अगर सिरप गाढ़ा है तो आप उसमको छान लें और हल्का पानी मिला लें। इस सिरप को आप बोलत में बंद कर लें और एक सप्ताह तक इसे पिएं। इससे आपको जल्द राहत मिलेगा।

इम्यून सिस्टम भी होता है मजबूत 

इसी के साथ अनानास का सेवन आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद करता है जिससे आप खुद को हर प्रकार के वायरल इंफेक्शन से बचा सकते हैं। इसके अलावा अनानास में ब्रोमेलेन नामक तत्व है जो फेफड़ों में मौजूद म्यूकस को निकालता है। साथ ही अनानास में मौजूद विटामिन सी एक बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है।

Back to top button