नूबिया ने ZTE का नया स्मार्ट फ़ोन लांच किया…

भारत में 14 दिसंबर चीन की कंपनी ZTE अपने 2 नए स्मार्टफोन लांच करने वाली है. ZTE अपने नूबिया ब्रांड के तहत नूबिया ज़ेड11 और नूबिया एन1 लांच करने जा रही है. नूबिया जेड 11 की जून में चीन में लांच किया था जिसे अब भारत में पेश किया जा रहा ही इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. लेकिन उम्मीद है की फीचर्स के हिसाब से इसकी कीमत नूबिया एन 1 (1,699 चीनी युआन ,करीब 17,200) से ज्यादा होगी!zte-blade-v6-plus-smartphone

इस नूबिया जेड 11 के फीचर्स की बात करे तो 2.5 डी बॉर्डरलेस के साथ 5.5 इंच का (1920 x 1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन वाला फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर नूबिया यूआई 4.0 स्किन दी जा रही है. प्रोसेसर की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 2.15 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 64-बिट क्वाड-कोर 14एनएम प्रोसेसर है.

यह फ़ोन हाइब्रिड ड्यूल सिम के साथ आता है इसका मतलब आप एक बार में या तो दोनों सिम या तो 1 सिम और मेमोरी कार्ड लगा सकते है. कैमरा देखे तो16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. साथ ही 3000 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 तकनीक से लैस है.

 

Back to top button