स्टेट बैंक के कैश चेस्ट में नकब लगाने की…

चोरों ने गुरुवार रात थाना रोड स्थित एसबीआई की ब्रांच के पिछले हिस्से में नकब लगाकर चोरी का असफल प्रयास किया। सुबह लोगों ने देखा तो घटना की जानकारी हुई। प्रबंधक पंकज कुमार ने थाने पर मामले की सूचना दी है।

स्टेट बैंक के कैश चेस्ट में नकब लगाने की...

एसओ मुकेश सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है। परसपुर पुलिस व फील्ड यूनिट डॉग स्क्वायड की चार सदस्यीय टीम ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है।

प्रबंधक पंकज कुमार का कहना है कि कैश चेस्ट पूरी तरह से सुरक्षित है। बैंक के अधिकारियों की मानें तो चोर कैश और लाकर वाले हिस्से तक पहुंचने की फिराक में थे, लेकिन कामयाब नहीं हुए।

स्थानीय पुलिस व डॉग स्क्वायड की टीम ने इस इस घटना के कई पहलुओं पर जांच की। फील्ड यूनिट के प्रभारी आनन्द सिंह ने बताया कि लाकर वाले कुछ आवश्यक हिस्से का फिन्गर प्रिन्ट नमूना लिया गया है। 

सौ मीटर के दायरे में घूमता रहा डाग

डाग स्क्वायड की टीम जांच के लिए शुक्रवार को मौके पर पहुंची, लेकिन कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। स्क्वायड का ब्रिस्टल डाग घन्टों बैंक के सौ मीटर की आयत में चक्कर लगाता रहा। पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है।

Back to top button