स्कूल पर लटका मिला ताला, प्रिंसिपल समेत नौ शिक्षक निलंबित

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां शिक्षकों को गैरहाजिर मिलने पर प्रधानाध्यापक समेत नौ शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। बीएसए राजीव रंजन मिश्र ने बृहस्पतिवार को गौरीपुर जवाहरनगर और लायन के प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में गौरीपुर के प्राथमिक विद्यालय पर ताला लटका मिला और लायन के विद्यालय में तीन शिक्षण अनुपस्थित मिले।
ये भी पढ़ें- NEET के परीक्षार्थी एडमिट कार्ड दिखाकर मेट्रो में कर सकेंगे यात्रा
बीएसए ने शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई कर गौरीपुर जवाहरनगर के प्रधानाध्यापक सहित नौ शिक्षकों को निलंबित किया। इस दौरान सरुरपुर गांव के विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था सही मिलने पर स्कूल के स्टॉफ को सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें- जानिए क्या होती है NDPS एक्ट की धारा 27 ए? जो बढ़ा सकती है रिया की मुश्किले
वहीं लॉयन के प्राथमिक विद्यालय नंबर तीन में तीन शिक्षण गैर हाजिर मिले। इन तीनों शिक्षकों को भी निलंबित किया। बताया कि नियमित चेकिंग अभियान चलाकर शिक्षण में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
The post स्कूल पर लटका मिला ताला, प्रिंसिपल समेत नौ शिक्षक निलंबित appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

Back to top button