सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मैसेज, 500 लोग पहुंचे और बच गई मासूम बच्ची की जान

मुम्बई.चार साल की वर्षा को ब्लड कैंसर है, उसे बी पॉजीटिव खून की सख्त जरूरत है….यह मैसेज फेसबुक, वॉटसअप पर वायरल हुआ। दो दिन में 500 लोग आगे आ गए। इसमें से 200 ने खून दिया और 300 रक्तदाता वेटिंग लिस्ट में है। मालेगाव की वर्षा पगारे ब्लड कैंसर से पीड़ित है। उसे हर दो दिन में बी पॉजीटिव खून की जरूरत होती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मैसेज, 500 लोग पहुंचे और बच गई मासूम बच्ची की जान
 
दो दिन पहले वर्षा के माता-पिता ने इसके संबंध में परिचित तुषार और किरण पाटिल से सहयोग मांगा था। दोनों ने मदद के लिए वॉट्सऐप, फेसबुक पर अपना मैसेज अपलोड किया था।
जो वायरल हो गया और 500 लोग मदद को आगे आए। ब्लड बैंक का कहना है कि वर्षा को जितनी रक्त की जरूरत थी, उससे ज्यादा रक्त दान में मिला है। अब ब्लड बैंक उसे अपनी तरफ से मदद देगा। बचे हुए खून से अन्य लोगों की मदद की जाएगी।
Back to top button