सोने-चांदी की कीमतों में हुई भारी बढ़ोतरी, जानें नई कीमत

नई दिल्ली। बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में वैश्विक तेजी की वजह से सोना 630 रुपए की साप्ताहिक बढ़ोतरी के साथ 30,000 रुपए के पार 30,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह में चांदी भी 1,875 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 40,000 रुपए के पार पांच माह के उच्चतम स्तर पर 40,200 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी।सोने-चांदी की कीमतों में हुई भारी बढ़ोतरी, जानें नई कीमत

शुक्रवार को समीक्षाधीन अवधि में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 29.20 डॉलर की बढ़त 1,288.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। विश्लेषकों ने कहा कि सोने चांदी में दामों में फिलहाल स्थानीय मांग के बदले वैश्विक उतार-चढाव का ज्यादा प्रभाव रहा है।

खुदरा जेवराती मांग सामान्य होने के बाद वैश्विक मंच पर जारी उथलपुथल से निवेशकों का सुरक्षित निवेश में विश्वास बढ़ गया है। इस बढ़ोतरी में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले में डॉलर की गिरावट का भी योगदान रहा।

Back to top button