सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानिए क्या है आज का भाव?

सर्राफा बाजार में बुधवार को भी सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। सोने में बुधवार को 62 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 43,502 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, भारतीय रुपये में मजबूती के चलते सोने में गिरावट आई है। हालांकि, कोरोना वायरस से जुड़ी चिंताओं के चलते सोने के भाव में गिरावट कम रही है। गौरतलब है कि मंगलवार को सोना 43,564 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

वहीं, चांदी में आज जबरदस्त गिरावट आई है। चांदी 

में बुधवार को 828 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। भाव में इस गिरावट से बुधवार को चांदी की कीमत 48,146 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है। गौरतलब है कि मंगलवार को चांदी 48,974 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

पढ़ें: बड़ी खबर: ATM से हटाये जा रहे हैं 2000 के नोट, जानें वजह…

भारतीय रुपया आज बुधवार को शुरुआती कारोबार में एक डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की मजबूती के साथ 71.74 पर कारोबार कर रहा था। एचडीएफसी सिक्युरिटी के अनुसार, रुपये के हाजिर भाव में बुधवार को एक डॉलर के मुकाबले करीब 20 पैसे की तेजी दिखाई दी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो सोना बुधवार को बढ़त के साथ 1,648 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी भी बढ़त के साथ 18.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। 

वहीं, वायदा बाजार की बात करें, तो एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार को तीन अप्रैल 2020 का सोना 42,645 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, पांच जून 2020 का सोना 42,862 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और पांच अगस्त 2020 का सोना 43,254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

चांदी की बात करें, तो पांच मार्च 2020 का चांदी का वायदा भाव 47,114 रुपये प्रति किलोग्राम पर, पांच मई 2020 का वायदा भाव 47,680 रुपये प्रति किलोग्राम पर और तीन जुलाई 2020 का चांदी का वायदा भाव 48,770 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।

Back to top button