सोना 3 महीने की ऊंचाई पर, क्रूड 5% फिसला

gold_crude_240नई दिल्लीः फिलहाल अमरीकी फेडरल के दरें ना बढ़ाने की उम्मीद से डॉलर में गिरावट आई है जिसके चलते सोने में तेजी देखने को मिली है। सोना 1153 डॉलर के ऊपर है। वहीं पिछले कुछ दिनों में क्रूड में रही तेजी के बाद, निवेशकों के मुनाफावसूली करने की वजह से क्रूड में गिरावट आई है। नायमैक्स क्रूड 47 डॉलर और ब्रेंट 50 डॉलर के करीब है। फिलहाल कॉमैक्स पर सोना 0.94 फीसदी के उछाल के साथ 1,153 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है और कॉमैक्स पर चांदी 1.03 फीसदी की तेजी के साथ 15 डॉलर प्रति औंस के ऊपर है। नायमैक्स पर कच्चा तेल फिलहाल 0.66 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है और 47.41 डॉलर प्रति बैरल पर है, वहीं ब्रैंट क्रूड 0.20 फीसदी ऊपर 50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है।

Back to top button