सैमसंग ने लांच किया गैलेक्सी एस7 एज स्मार्ट फ़ोन

अभी पिछले महीने में सैमसंग अपना ब्लू कोरल कलर वेरिएंट लॉन्च करने के बाद, अब बाजार में गैलेक्सी एस7 एज का नया कलर लांच किया है। बता दें कि इस फ़ोन को कंपनी ने अब नए ब्लैक पर्ल वेरिएंट में लॉन्च किया है। वहीं अब  ग्राहकों को यह फ़ोन कुल सात कलर में उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस फ़ोन को शुरुआत में कुछ ही बाजारों में लॉन्च किया था, जिसको देखते हुए अब सैमसंग ने ब्लू कोरल वेरिएंट को भारत में भी उपलब्ध करा दिया है।

गैलेक्सी एस7 एज की क्या है खासियत

BARCELONA, SPAIN - FEBRUARY 21:  A Samsung Galaxy S7 is seen during its worldwide unveiling on February 21, 2016 in Barcelona, Spain. The annual Mobile World Congress will start tomorrow February 22 hosting some of the world's largst communication companies, with many unveiling their last phones and gadgets.  (Photo by David Ramos/Getty Images)
अगर हम इस फ़ोन की खासियत के बारे में बात करें तो इसमें 32 जीबी स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 50,990 रुपये रखी गई है। बता दें कि यह नया कलर वेरिएंट 15 दिसंबर से ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध होगा। जैसा कि बता दें नए ब्लैक पर्ल कलर वेरिएंट को लेकर पहले लीक में जानकारी सामने आई फ़िलहाल अब इसे आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज ब्लैक पर्ल वेरिएंट सिर्फ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में ही आएगा।
Back to top button