होटल स्टाइल टमाटर का सूप बनाने की आसान विधि ,पीते ही लोग कहेंगे वाह

tomato soup






वैसे तो सूप कई तरह के होते हैं, लेकिन टोमेटो सूप अमूमन हर किसी को पसंद होता है। कई बार लोग रेस्टोरेंट में जाकर भी इसे ऑर्डर करते हैं, क्योंकि घर पर बाजार जैसा सूप नहीं बन पाता। आज हम आपके साथ गाजियाबाद के इंदिरापुरम के बीयर हाउस कैफे में तैयार होने वाले क्रीम टोमेटो सूप की रेसिपी शेयर कर रहे हैं, जिसे बनाकर आप सर्व करेंगी तो हर कोई आपकी तारीफ करेगा।
टैनिंग

सामग्री:
एक बड़ी कटोरी टमाटर (बारीक कटा हुआ)
-तीन से चार करी पत्ता
-एक छोटा चम्मच बेसन
-एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
-एक छोटा चम्मच राई
-नमक स्वादानुसार
-एक छोटा चम्मच चीनी
-दो छोटा चम्मच नींबू का रस
-एक बड़ा चम्मच घी
-पानी जरूरत के अनुसार

tomato soup
विधि:
सबसे पहले मीडियम आंच में एक पैन में लगभग दो कप पानी उबालने के लिए रखें । 
-पहला उबाल आते ही टमाटर डालकर 5 मिनट तक पकाएं और आंच बंद कर दें । 
-दूसरी ओर एक कटोरी में बेसन घोलकर रख लें । 
-अब टमाटर में करी पत्ता और लाल मिर्च पाउडर मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं । 
-दोबारा मीडियम आंच में पहले वाले पैन में ही टमाटर का पेस्ट डालकर उबालें । 
-पहला उबाल आते ही बेसन का घोल, चीनी, नमक और नींबू का रस मिलाकर कड़छी से चलाते हुए 3 मिनट तक पकाएं और आंच बंद कर दें
-तड़के के लिए एक मीडियम आंच में एक दूसरे पैन में घी गरम करने के लिए रखें । 
-घी के गरम होते ही राई और जीरा डालकर भूनें । 
-राई और जीरे के चटकते ही टमाटर का पेस्ट डालकर अच्छे से मिक्स करें और आंच बंद कर दें । 
-तैयार है मलाइदार टमाटर का सूप । हरी धनियापत्ती और सफेद तिल से गार्निश कर सर्व करें और मजे से पीएं।
Back to top button