सुहागरात पर अकेली थी दुल्हन, नहीं आ रहा था दूल्हा, बोरियत में कर बैठी ऐसा काम

पहले के जमाने में शादी-ब्याह के दौरान दुल्हन को घूंघट में देखा जाता था. दुल्हनें उस दौर में नजर भी ऊपर कर नहीं देखती थीं. लेकिन अब तो जमाना काफी बदल गया है. अब दुल्हन शर्माने की जगह नाचते-गाते दूल्हे के पास आती है. हंसी-ठिठोली के बीच शादी के दौरान अब दुल्हनों का खुला-खुला रूप देखने को मिलता है. अब तो कपल सोशल मीडिया पर अपने सुहागरात का भी वीडियो शेयर करने से बाज नहीं आते.
एक दुल्हन का ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जहां पहले पति के घर जाने के बाद शुरुआत में दुल्हनों को काफी संकोच होता था, वहीं इस वीडियो में अपनी सुहागरात की सेज पर अकेली बैठी दुल्हन जब बोर होने लगी, तो उसने कैमरा ऑन कर डांस रील बनाना शुरू कर दिया. अभी रील बन ही रही थी कि तभी पीछे से पति की एंट्री हो जाती है. ऐसे में दुल्हन शरमा कर डांस करना बंद कर देती है.
नहीं आ रहा था पति
शादी के बाद दुल्हन अपने नए कमरे में पति का इंतजार कर रही थी. सुहागरात की सेज सजी हुई थी. कमरे में सामान बिखरा था. मैरून रंग के लहंगे में दुल्हन ने बिस्तर से उतर कर अपना कैमरा ऑन किया. इसके बाद डांस करना शुरू कर दिया. अभी अपने लहंगे को उठाकर उसने बस एक-दो ठुमके ही लगाए थे कि तभी पीछे से पति की एंट्री हो गई. इसके बाद दुल्हन शरमा गई और डांस करना बंद कर दिया.
लोगों ने लिए मजे
जैसे ही कपल के सुहागरात का ये वीडियो शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. लोगों ने इसपर काफी मजे लिए. हालांकि, लोगों ने वीडियो देखने के बाद पति को काफी सपोर्टिव बताया. उन्होंने दूल्हे की तारीफ की और कहा कि कम से कम पति ने मुंह नहीं बनाया. वो सिर्फ मुस्कुराता रहा. वहीं एक ने लिखा कि सुहागरात तो बाद में भी मन जाएगी. पहले रील बना लेते हैं.