सुषमा स्‍वराज के नाम पर होगा यहां का सबसे लंबा पुल, अरुण जेटली के नाम पर ये

अहमदाबाद। कोरोना काल के बीच नगर निगम ने अहमदाबाद नगर में नवनिर्मित पांच पुलों का नामकरण कर दिया है। नगर निगम ने अपने निर्णय में अहमदाबाद में अंजलि के पास बने पुल का नाम भाजपा की वरिष्ठ नेता स्वर्गीय सुषमा स्वराज के नाम पर रखा गया है।

बता दें कि यह पुल अहमदाबाद का सबसे लंबा पुल है। इसके अलावा शहर के रानीप इलाके में रेलवे फाटक के पास के बने पुल का नाम ‘आत्मनिर्भर गुजरात पुल’ रखा गया है। इंकटेक्स पर बने पुल का नामकरण भाजपा नेता स्व. अरुण जेटली के नाम पर किया गया है।

उल्लेखनीय है कि अरुण जेटली गुजरात से भाजपा के राज्यसभा संसद रहे हैं। शहर के बापू नगर में बने पुल का नाम महाराणा प्रताप और हाटकेस्वर के पास बने पुल का नाम छत्रपति शिवाजी के नाम पर रखा गया है।

Back to top button