यह शख्स देगा सुषमा स्वराज को किडनी, किया ट्वीट

यह शख्स देगा सुषमा स्वराज को किडनी, किया ट्वीट भोपाल। शहर के ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल गौरव सिंह डांगी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अपनी किडनी देना चाहते हैं। उन्होंने सुषमा स्वराज को ट्वीट कर किडनी देने की पेशकश की है और उस पर अपना ब्लड ग्रुप O+ बताया है। पिछले कई महीनों से अस्वस्थ चल रहीं विदेशी मंत्री की किडनी फेल हो गई है। खुद सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इलाज के लिए वे दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं।

64 वर्षीय सुषमा स्वराज डायबटीज की भी मरीज हैं। लेकिन विगत 7 नवंबर को उनकी तबियत अधिक बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। एम्स के डॉक्टरों का कहना है कि विदेश मंत्री स्वराज के लिए किडनी के एक उपयुक्त दानकर्ता की तलाश की जा रही है।

अभी तक कोई मिला नहीं है। परिवार के किसी सदस्य की भी किडनी प्रत्यारोपण के लिए उपलब्ध नहीं है। दरअसल किडनी प्रत्यारोपण के लिए रक्त संबंधी ही बेहतर होता है। लेकिन सुषमा स्वराज की बेटी भी डायबिटीज की मरीज होने के कारण उन्हें अपनी किडनी दान नहीं कर सकती हैं।

Back to top button