सुशांत सिंह राजपूत केस: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने दिया ऐसा बयान, ट्विटर पर ये बयान टॉप ट्रेंड में शामिल…

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच अब सीबीआई (CBI) करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने आज ही फैसला सुनाया है. इसे लेकर सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसक खुश हैं. वहीं, बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ऐसा बयान दिया है, जिस पर सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं. ट्विटर पर ये बयान टॉप ट्रेंड में शामिल है. 

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री पर कमेंट करने की औकात रिया चक्रवर्ती की नहीं है. पत्रकारों ने रिया चक्रवर्ती के किसी बयान को लेकर डीजीपी से सवाल पूछा था. उस पर डीजीपी ने अपने औकात वाले बयान को दो बार दोहराया. डीजीपी के बयान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई लोगों ने बिहार के डीजीपी के इस बयान पर और भाषा पर सवाल उठा रहे हैं. 

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कोर्ट के फैसले से पहले ही कहा था कि न्याय की जीत होगी और कोर्ट जरूर अपना फैसला सुशांत के हित में लेगा. फैसला आने के बाद डीजीपी ने कहा इस मामले में अब दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को मौत हो गई थी. उनका शव उनके घर में लटकता मिला था.

Back to top button