सुबाष चंद्र बोस जयंती पर लोटन में आयोजित हुई प्रतियोगिता

लोटन सिद्धार्थनगर। सुबाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर  ब्लाक संसाधन केंद्र लोटन के परिसर में प्रतिभा उन्मुखीकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लोटन ब्लाक क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम के छः विद्यालयों से पांच पांच छात्र व सभी एनपीआरसी सें पांच पांच छात्रो नें प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एंव डिबेट में प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्रा ने कहा कि  बेशिक शिक्षा परिषद आज विकास के पथ पर है। निःसंदेह इन नौनिहालों के प्रदर्शन से हम सब एक स्वर्णिम भविष्य को लेकर आशान्वित हो सकते हैं । यह बच्चे हमारे भावी भारत के तस्वीर हैं। प्रतिभा इनके भीतर प्रचुर है, बस जरूरत इस बात की है कि इन्हें अवसर उपलब्ध कराया जाए और दिशा दी जाए । समस्त शिक्षक आज जो श्रम इनके साथ कर रहे हैं वो दिन दूर नही जब हमारे यही बच्चे राष्ट्र के निर्माता होंगे। कार्यक्रम के दौरान अव्वल आए प्रतिभागियों को मुख्यअतिथि देवेश मणि त्रिपाठी समाजिक कार्यकर्ता द्वारा छात्रों को कलम कापी किताब व अन्य शिक्षण समाग्री के साथ बच्चों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।इस अवसर पर सहसमन्यवक बिनयकांत मिश्रा, मुक्तिनाथ यादव, रामशंकर पाण्डेय, विकास मिश्रा, महेश प्रसाद, जितेंद्र कुमार, कुवर परवेज, सुग्रीम, जयकेश सिंह विनोद पाण्डेय, मोहम्मद शकील, कपिलदेव मौर्या, सत्येंद्र वर्मा, राहुल पाण्डेय, रामप्रवेश यादव, दीपा वर्मा, संगम देवी, सरिता यादव, ममता सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Back to top button