सुबह की चाय-नाश्ता लेकर सांसदों से मिलने पहुंचे उपसभापति

जुबिली न्यूज़ डेस्क
संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे आठ राज्यसभा सांसदों से उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह सुबह मिलने पहुंचे। इस दौरान उनके हाथों में एक बैग था जिसमें सभी सांसदों के लिए वो चाय लेकर आये थे। इसके बाद उपसभापति ने अपने हाथों से सभी सांसदों को चाय दी और सांसदों से बेहद गर्मजोशी से बात की।
इस बीच धरने पर बैठे कांग्रेस सांसद रिपुण बोरा ने बताया कि, ‘हरिवंश जी राज्यसभा के उपसभापति की हैसियत से नहीं बल्कि, बतौर सहकर्मि हमसे मिलने आए थे। वह हमारे के लिए चाय और नाश्ता लेकर आए थे। हम अपने निलंबन के खिलाफ कल से यहां धरने पर बैठे हैं। हम सारी रात यहीं डटे रहे।’

इसके अलावा उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से कोई भी हम लोगों का हालचाल जानने नहीं आया। कई विपक्षी नेता आए और उन्होंने हमारा समर्थन किया। हम यह धरना जारी रखेंगे।

#WATCH: Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh brings tea for the Rajya Sabha MPs who are protesting at Parliament premises against their suspension from the House. #Delhi pic.twitter.com/eF1I5pVbsw
— ANI (@ANI) September 22, 2020
गौरतलब है कि बीते रविवार को राज्यसभा में जब किसानों से जुड़ा बिल पेश हो रहा था उस समय उपसभापति मौजूद थे। इस दौरान ही सांसदों ने हंगामा किया और रुल बुक को फाड़ दिया। इसके साथ ही माइक तोड़ दिया। इसके बाद राज्यसभा टीवी को म्यूज कर दिया गया और ध्वनि मत से किसानों से जुड़े बिल को पास कर दिया था।

#WATCH: Suspended Trinamool Congress MP Dola Sen sings a song in the Parliament premises.
8 suspended Rajya Sabha MPs are protesting at Gandhi statue against their suspension from the House. pic.twitter.com/o1LXmni7Sp
— ANI (@ANI) September 21, 2020
इसके बाद राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सोमवार को सख्त एक्शन लेते हुए डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, राजीव साटव, केके रागेश, रिपुन बोरा, डोला सेन और ए करीम को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया। इसके बाद सभी निलंबित सांसद संसद परिसर में धरने पर बैठ गए हैं। धरना प्रदर्शन पूरी रात चला और सांसद, संसद परिसर में डटे हुए हैं।

Back to top button