सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से जम्‍मू कश्‍मीर मामले में एक रिकार्ड पेश करने का दिया आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्र से जम्‍मू कश्‍मीर मामले में एक रिकार्ड पेश करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने केंद्र से कहा, ‘घाटी में लागू किए गए प्रतिबंध, शटडाउन और गिरफ्तारी से संबंधित सभी आदेशों का रिकार्ड कोर्ट के समक्ष रखे।’

बता दें कि गत 5 अगस्‍त को मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के साथ इसके पुर्नगठन का विधेयक पारित करा दिया था। इसके बाद पाकिस्‍तान ने काफी हो-हल्‍ला मचाया।

उल्‍लेखनीय है कि मंगलवार को इसके खिलाफ जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला की बेटी साफिया अब्दुल्ला खान और बहन सुरैया ने भी की। इन दोनों को पुलिस ने गि‍रफ्तार कर लिया।

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से मोबाइल-इंटरनेट और आवाजाही पर लगी रोक के मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई की गई। जम्‍मू कश्‍मीर सरकार ने कोर्ट में बताया कि हालात में अब बदलाव आया है और सुविधाएं बढ़ा दी गई हैं।

Back to top button