सुनें अपने दिल की भी… बीमारी से पहले देते हैं ये संकेत

हमारी खराब लाइफस्टाइल और एक्सरसाइज न करने की आदत दिल से जुड़ी कई समस्याएं पैदा कर देती हैं। जैसे- हार्ट का वॉल्व खराब होना, कंजेनाइटल प्रॉब्लम, आर्टरीज ब्लॉकेज या कार्डियक अरेस्ट।सुनें अपने दिल की भी... बीमारी से पहले देते हैं ये संकेत

ये सब कुछ एक दिन में नहीं बल्कि हमारा शरीर इसके लक्षण कई महीनों पहले से ही देने लगता है। मगर इसे समझ न पाना हमारी भूल होती है। आइए आज अपने दिल की सुनें, कि क्यों होता है वो बीमार या कैसे बताता है अपनी बीमारी।

कार्डियो वस्क्युलर डिजीज के कारण

  •  कार्डियो वस्क्युलर डिजीज का मुख्य कारण अथीरोमा नाम की धमनी में फैट का जमना ही होता है।
  •  फैट जमने से ब्लड सर्कुलेशन में रूकावट आने लगती हैं और एंजाइना में दर्द होने लगता है।
  • ऐसा अधिकतर तब होता है जब इस सतह पर खून का थक्का बन जाता है। ऐसा होने पर हृदय की मांसपेशी के एक हिस्से में अचानक खून की कमी हो जाती है और वह क्षतिग्रस्त हो जाता है। नतीजन हार्ट अटैक।

दिल की बीमारी के कुछ खास लक्षण

  • एक या फिर दोनो हाथों, कमर, गर्दन, जबड़े या फिर पेट में दर्द और बेचैनी महसूस हो सकती है। होंठों का नीला पड़ना और कई बार उल्टी आना भी शामिल है।
  • सांस की तकलीफ, ठंडा पसीना आना, मतली या चक्कर जैसे लक्षण हो सकते हैं।
  • व्यायाम या अन्य शारीरिक श्रम के दौरान सीने में दर्द हो सकता है जिसे एनजाइना कहते हैं। जो कि जीर्ण कोरोनरी धमनी की बीमारी (सी ए डी) के आम लक्षण हैं।
  •  लगातार सांस टूटने की अत्यधिक तीव्र तकलीफ दिल के दौरे की चेतावनी है। लेकिन हो सकता है यह अन्य हृदय की समस्याओं का संकेत हों।

ह्रदय रोगों के कुछ अन्य लक्षण

  • सीने में दर्द (एनजाइना)
  • सांस की तकलीफ
  • दर्द, सुन्नता, कमजोरी या पैर या हाथों का ठंडा पडना आदि।

असामान्य दिल की धड़कन की वजह से दिल की बीमारी के लक्षण

  •  ह्रदय की तेज धड़कन
  • धीमी गति से दिल का धड़कन
  • सीने में दर्द
  • सांस की तकलीफ
  • चक्कर आना
  • बेहोशी का अनुभव होना

इंफेक्शन होने का लक्षण

  • सांस की तकलीफ
  • कमजोरी या थकान
  • बुखार
  • पैरों के या पेट में सूजन
  • दिल की धडकन का बदलना
  • लगातार या सूखी खांसी
  • त्वचा पर चकत्ते

    यदि आपको भी अपने शरीर में इस प्रकार के लक्षण दिखाई दें, तो इन्‍हें हल्‍के में ना लेकर उसे गंभीरता से लें और डॉक्‍टर से इलाज करवाएं। ​​

Back to top button