सीतापुर: यूरिया की कीमत अधिक लेने पर भड़के किसानों ने किया हंगामा

सीतापुर: सिधौली-महमूदाबाद मार्ग पर स्थित साधन सहकारी समिति लिमिटेड बेहटी मानशाह केंद्र पर किसानों को यूरिया अधिक दामों पर बेंचे जाने से किसान भड़क गए। समिति पर मौजूद सैकड़ो किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। किसान लवकुश ने बताया कि यूरिया प्रति बोरी 275 रुपये लिए जा रहे हैं, जबकि सरकारी मूल्य 267 रुपये है।

किसान रमई ने बताया कि हम लोग सुबह से समिति के बाहर खाद लेने के लिए घंटो से लाइन में लगे हैं फिर भी खाद नहीं मिल पा रही है। विशुन कुमार निवासी लालापुर ने बताया कि समिति के कर्मचारियों की मिली भगत के चलते किसानों का शोषण किया जा रहा है, जबकि धान की फसल को यूरिया की आवश्यकता है।

किसानों का हंगामा बढ़ता देख खाद बिक्रेता राजेन्द्र ने समिति केंद्र में ताला डाल दिया और मौके से फरार हो गया। किसानों के हंगामे की सूचना उपजिलाधिकारी महमूदाबाद को हुई तो उन्होंने कोतवाली प्रभारी महमूदाबाद को तत्काल मौके पर पुलिस बल को भेजने के निर्देश दिए। मौके पर पहुंचे सिरौली चौकी के पुलिसकर्मियों ने किसानों को समझाकर बुझाकर शांत कराया।

Back to top button