सीएम योगी ने टीम 11 के साथ की बैठक, कोरोना को लेकर दिए ये निर्देश

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में एक दिन में कोविड-19 के 1 लाख 55 हजार से अधिक टेस्ट होने पर संतोष जताया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने में मेडिकल टेस्टिंग की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को यहां लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने एक दिन में 1 लाख 55 हजार टेस्ट होने पर संतोष जताया और कहा कि समय पर कोविड-19 के रोगी को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने से उसका उपचार एल-1 श्रेणी के कोविड चिकित्सालय में ही किया जा सकता है। इसलिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की कार्यवाही पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है। मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए कि कोविड चिकित्सालयों में ऑक्सीजन तथा आवश्यक दवाओं की सुचारु उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
योगी ने जनपद लखनऊ  व कानपुर नगर में कोविड-19 के सफ लतापूर्वक उपचारित रोगियों की उपचार विधि का गहन अध्ययन करते हुए कोविड-19 पर नियंत्रण स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, जिला चिकित्सालयों में तथा अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा मेडिकल कॉलेजों व चिकित्सा संस्थानों में सफ लतापूर्वक उपचारित रोगियों के इलाज के बारे में चिकित्सकों से विचार-विमर्श करते हुए स्वस्थ्य हुए रोगियों की दर में वृद्घि सुनिश्चित कराएं।
अपर मुख्य सचिव गृह द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से कोविड-19 तथा यातायात सुरक्षा के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए सभी जनपदों के जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित कर दिया गया है। योगी ने कहा कि आगामी समय में सम्पन्न होने वाले पर्वो के ²ष्टिगत पूरी सतर्कता और सावधानी बरती जाए।
The post सीएम योगी ने टीम 11 के साथ की बैठक, कोरोना को लेकर दिए ये निर्देश appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

Back to top button