सीएम योगी ने की छात्रा की मदद, दिल के ऑपरेशन का खर्च उठाएगी सरकार

गोरखपुर के कैम्पियरगंज की रहने वाली बीएड छात्रा के दिल के वॉल्व को बदलने का खर्च सरकार उठाएगी। मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद सीएम कार्यालय एक्शन में आ गया। सीएम ने छात्रा की रिपोर्ट तलब की। इसके बाद अब मछली गांव निवासी किसान की बेटी व बीएड छात्रा के हृदय के दोनों वॉल्व बदले जा सकेंगे।

बीएड छात्रा के ऑपरेशन के लिए मेदांता अस्पताल ने नौ लाख नबे हजार रुपये (9,90,000) का बजट थमा दिया। अस्पताल प्रशासन ने 24 अगस्त को ऑपरेशन की तिथि भी दे दी। इतने पैसे का इंतजाम उनके लिए मुश्किल था। सीएम सहायता कोष से इलाज की रकम मेदांता अस्पताल को भेज दी जाएगी। जहां छात्रा का इलाज संभव हो सकेगा।

विधायक भी हुए सक्रिय

इस मामले में कैम्पियरगंज के विधायक फतेह बहादुर सिंह भी सक्रिय हुए हैं। मीडिया में खबर आने के बाद विधायक ने अपने प्रतिनिधि को परिवार के पास भेजा और इलाज से जुड़े कागजात मंगवाए। ऑपरेशन के लिए छात्रा ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के अलावा विधायक फतेह बहादुर ‌सिंह, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व राज्य सभा सदस्य शिव प्रताप शुक्ला व सांसद से भी मदद की अपील की थी।

Back to top button