सीएम ने एसपी महोबा को किया निलंबित, भ्रष्टाचार के थे आरोप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के मामले में सख्त रूख अपनाते हुए महोबा के पुलिस अधीक्षक मणि लाल पाटीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने के निर्देश दिए हैं। बताते चलें कि एक दिन पूर्व ही सीएम ने भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप में एसएसपी प्रयागराज को निलंबित कर दिया था।

गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मणि लाल पाटीदार के द्वारा गिट्टी परिवहन में लगी गाड़ियों के चलाये जाने हेतु अवैध रूप से धन की मांग की गयी थी, जिसेपूरा न किये जाने पर वाहन स्वामी का पुलिस के माध्यम से उत्पीड़न किया गया। मणिलाल पाटीदार अखिल भारतीय सेवा के साथ-साथ एक अनुशासित बल के सदस्य हैं। इनके इस कार्य से पुलिस की छवि के धूमिल होने के साथ सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लगा है। प्रवक्ता ने बताया कि मणिलाल पाटीदार निलम्बन अवधि में पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध रहेंगे।
The post सीएम ने एसपी महोबा को किया निलंबित, भ्रष्टाचार के थे आरोप appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

Back to top button