सीईओ मस्क के खिलाफ कोर्ट पहुंचा अमेरिकी रेग्युलेटर, निवेशकों को गुमराह करने का आरोप

सैन फ्रांसिस्को.अमेरिकी कार निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की मुश्किलें बढ़ गईं। अमेरिकी रेग्युलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) ने मस्क के खिलाफ गुरुवार को कोर्ट केस कर दिया। एसईसी के मुताबिक मस्क ने झूठे और निवेशकों को गुमराह करने वाले बयान दिए। उन्होंने कंपनी से जुड़ी गतिविधियों के बारे में रेग्युलेटर को भी सही जानकारी नहीं दी।एसईसी ने दोषी पाए जाने पर मस्क को सीईओ के पद से हटाने और पेनल्टी लगाने की भी मांग की। रेग्युलेटर के इस कदम से टेस्ला के शेयर में गुरुवार को 13% तक गिरावट आ गई।मस्क के 7 अगस्त के ट्वीट से यह विवाद शुरू हुआ। उन्होंने टेस्ला के निजीकरण की बात कही थी। इससे कंपनी के शेयर में 11% उछाल आया।मस्क ने 24 अगस्त को कह दिया कि सऊदी अरब के सॉवरेन वेल्थ फंड से सिर्फ बात चल रही थी। मस्क ने कहा, ‘मुझे भरोसा था कि 420 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से फंड मिल जाएगा।’ इस बयान के बाद टेस्ला के शेयर में 9% गिरावट आई थी।एसईसी का कहना है कि मस्क ने निवेशकों और कंपनी के अधिकारियों से निजीकरण के बारे में कोई बात नहीं की। कोई कानूनी और वित्तीय सलाहकार नियुक्त नहीं किया।एलन मस्क ने एसईसी के आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा, ‘मैंने ईमानदारी से कभी समझौता नहीं किया।’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क- फाइल

Back to top button