सिर दर्द से सर्दी-खांसी तक में रामबाण है दालचीनी, और भी हैं फायदे

मां-दादी के घरेलू नुस्खों में ही दुनिया की कई बीमारियों का इलाज निकल जाता है. क्या आपको पता है शहद और दालचीनी के भी कई फायदे हैं. आइये हम बताते हैं इनके बारे में.सिर दर्द से सर्दी-खांसी तक में रामबाण है दालचीनी, और भी हैं फायदे

1. सर्दी-खांसी
ये तो सुना होगा कि अगर खांसी हो तो शहद में अदरक मिलाकर खाना चाहिए. लेकिन शहद के साथ पिसी हुई दालचीनी खाएंगे तो जुकाम में जल्दी आराम मिलेगा. साथ ही गर्म पानी में शहद और दालचीनी का पाउडर मिलाकर पीने से खांसी में आराम मिलता है.

2. पेट की बीमारी 
पेट से संबंधित बीमारी यानी पेट दर्द, कब्ज और एसिडिटी में दालचीनी पाउडर लेने से आराम मिलता है. साथ ही उल्टी-दस्त की समस्या में भी फायदा मिलता है.

3. सिर दर्द 
अगर आपका सर ज्यादा दर्द करने लगे तो दालचीनी का पेस्ट माथे पर लगाने से दर्द छुमंतर हो जाता है. 

4. सूजन में फायदेमंद 
चोट लगने के कारण कहीं सूजन आ जाए तो दालचीनी के तेल हल्के हाथों से मालिश करने से सूजन दूर हो सकती है.

5. मुंह की बदबू करे दूर
मुंह से बदबू आने की समस्या में दालचीनी को मुंह में रखकर चूसने से बदबू दूर हो जायेगी

Back to top button