सिद्धू ने थामा कांग्रेस का हाथ, पंजाब में करेंगे पार्टी के लिए प्रचार

बीजेपी का साथ छोड़कर आवाज ए पंजाब पार्टी बनाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने अब कांग्रेस का हाथ थाम लिया है और वे पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिये प्रचार का दायित्व निभाएंगे। सिद्धू के साथ ही उनकी पत्नी भी पंजाब विधानसभा चुनाव में सिद्धू का साथ देंगी।

पाकिस्तान की वायु सेना ने दी भारत को धमकी, कहा- अगर भारत…

l_navjot-singh-sidhu

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिद्धू और उनकी पत्नी ने कांग्रेस में शामिल होने के लिये स्वीकृति दे दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का दावा है कि सिद्धू चुनाव लड़ने के लिये इच्छुक नहीं है तथा उन्होंने प्रचार करने के लिये जिम्मेदारी लेने के लिये कहा है ।

गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर सिद्धू के पहले जहां आम आदमी पार्टी के साथ जाने की अटकलें थी वहीं बाद मंे कांग्रेस का दामन थामने की भी जानकारी सामने आई। अभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने सिद्धू और उनकी पत्नी के कांग्रेस में शामिल होने की बात कही है लेकिन सिद्धू की तरफ से कोई अधिकृत बयान नहीं आया है।

Back to top button