सावधान! ये 5 वजहे आपको बना सकती हैं सांवला

कुछ लोगों की स्किन धीरे-धीरे डार्क होने लगती है। कई लोग इसकी वजह सूर्य की किरणों के सीधे संपर्क में आने को कहते हैं तो वहीं कुछ इसे स्किन डिसऑर्डर कहते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि सांवली स्किन किन कारणों से होती है।

विटामिन की कमी से 
विटामिन शरीर के लिए आवश्यक होता है। अक्सर लोगों के शरीर में विटामिन ए, सी और बी की कमी होती है जिस वजह से त्वचा धीरे-धीरे डार्क होने लगती है। जिसकी वजह से सांवलापन बढ़ने लगता है। 

स्किन डिसऑर्डर 
सांवलापन अक्सर लोगों को अखरने लगता है। इसकी एक वजह स्किन डिसऑर्डर भी होती है। इसकी वजह से स्किन थिक और डार्क हो जाती है। इसके साथ ही त्वचा की रफनेस बढ़ जाती है।

लिवर से संबंधित बीमारी
लिवर से संबंधित किसी भी बीमारी का सीधा असर त्वचा पर पड़ता है। इससे त्वचा का रंग धीरे-धीरे सांवला होने लगता है। 

धूप में रहना
ज्यादा धूप में रहने से भी त्वचा का रंग सांवला होने लगता है। इसलिए हो सके तो धूप में चेहरे को कवर करके निकले या फिर सनसक्रीम लोशन का इस्तेमाल करें। 

हॉर्मोनल बदलाव

शरीर में होने वाले हॉर्मोनल बदलाव का असर भी त्वचा पर पड़ता है। इससे त्वचा का रंग सांवला होने लगता है।

 

Back to top button