सावधान: आपका पर्सनल डाटा कौन चुरा रहा है, स्मार्ट फ़ोन में मालवेयर पहले से मौजूद

इजरायल की साइबर सुरक्षा कंपनी चेक पॉइंट ने एक मालवेयर का पता लगाया है, जो एंड्रॉएड आधारित डिवाइस में पहले से मौजूद रहता है. पिछले हफ्ते कंपनी के एक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक,  पहले से डाले गए इस मालवेयर की पहचान 38 एंड्रॉएड डिवाइस में की गई. यह डिवाइस बड़े दूर संचार कंपनी और मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनियों से संबंधित हैं.कंपनी ने कहा कि मालवेयर ऐप विक्रेता द्वारा प्रदान किए गए ऑफिशियल रोम (ROM) का हिस्सा नहीं थे और इन्हें सप्लाइ चेन के साथ कहीं से जोड़ा गया था.  डिवाइस के रोम (ROM) में जोड़े गए इन मालवेयर को कंज्यूमर्स द्वारा नहीं हटाया जा सकता है.चेक पॉइंट की रिसर्च टीम ने पाया कि पहले से डाले गए मालवेयर में स्लोकर और लोकी जैसे खतरनाक चोरी करने वाले ऐप्स है जो मोबाइल में मौजूद डाटा से यूजर्स को लूट लेते हैं. इसमें एडवांस्ड एन्क्रिप्शन स्टैंडर्ड (एईएस) का इस्तेमाल होता है. यह डिवाइस के सभी फाइलों को एन्क्रिप्ट करता है.

Back to top button