सालाना आधार पर एसबीआई के शुद्ध लाभ में 219% का उछाल…

देश के सबसे बड़े बैंक – भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने वित्‍त वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में 3,012 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। पिछले साल की समान अवधि में एसबीआई को 945 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इस प्रकार, सालाना आधार पर बैंक के शुद्ध लाभ में 219 फीसद की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई है।

एसबीआई समूह की कुल आय 30 सितंबर को समाप्‍त हुई तिमाही में बढ़कर 89,347.91 करोड़ रही जो एक साल पहले की समान अवधि में 79,302.72 करोड़ रुपये थी। बैंक की एसेट क्‍वालिटी में भी सुधार हुआ है। 30 सितंबर को समाप्‍त हुई तिमाही में SBI का ग्रॉस नॉन-परफॉरमिंग एसेट्स (GNPA) 7.19 फीसद के स्‍तर पर आ गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 9.95 फीसद था।

एसबीआई का शुद्ध एनपीए या बुरा लोन भी घटकर समीक्षाधीन तिमाही में 2.79 फीसद के स्‍तर पर आ गया है जो एक साल पहले की समान अवधि में 4.84 फीसद था। समीक्षाधीन तिमाही में एसबीआई की शुद्ध ब्‍याज आय बढ़कर 24,600 करोड़ रुपये के स्‍तर पर पहुंच गई। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 20,906 करोड़ रुपये थी। सालाना आधार पर शुद्ध ब्‍याज आय में 17.67 फीसद की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई है।

एसबीआई का परिचालन लाभ वित्‍त वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 18,199 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 13,905 करोड़ रुपये था। इसमें सालाना आधार पर 30.88 फीसद की बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई है।

Back to top button