बीएसएफ ने साम्बा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुरंग का पता लगाया

बीएसएफ ने साम्बा जिले में पाकिस्तान की तरफ अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक सुरंग का पता लगाया है जिससे आतंकवादियों के घुसपैठ का प्रयास नाकाम हो गया।

बीएसएफ ने साम्बा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुरंग का पता लगाया

बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक धर्मेन्द्र पारीक ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि सुरंग निरोधक अभ्यास के दौरान बीएसएफ ने कल रामगढ़ सेक्टर में भारतीय सीमा के अंदर बाड़ से पहले करीब 20 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया।

अभी-अभी: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया

उन्होंने कहा कि सुरंग का आकार ढाई फुट लंबा और ढाई फुट चौड़ा है। उन्होंने बताया कि सुरंग का पता लगने से भारतीय क्षेत्र में आतंकवादियों को घुसाने के पाकिस्तान की नापाक साजिश को टाल दिया गया है।

बीएसएफ के अधिकारी ने कहा कि सुरंग का छोर पाकिस्तान की तरफ पाया गया और यह क्षेत्र में भारतीय सीमा से करीब 20 मीटर पहले खत्म हो जाता है। डीआईजी ने बताया, ‘सुरंग अभी तक पूरा नहीं हो पायी है और बाड़ के पास तक पहुंचने से पहले ही इसका पता लगा लिया गया।’

Back to top button